Robbery case रायगढ़, 22 अक्टूबर 2025: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र में एक कबाड़ी व्यवसायी के साथ बदमाशों ने हिंसक लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। खेदापाली गांव में रहने वाले बरजहान शेख (56) पर बुधवार सुबह दो अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना नावापारा एसईसीएल प्रबंधन कार्यालय के पास हुई।
1 नवंबर से रायपुर में लागू हो सकती है पुलिस कमिश्नर प्रणाली, इस IPS का नाम टॉप पर
बताया गया है कि बरजहान कबाड़ का कारोबार करते हैं और रोजाना सुबह व्यवसाय के लिए घर से निकलते हैं। इसी दौरान दो अज्ञात युवकों ने पीछे से हमला कर उसके सिर और कान के पास धारदार हथियार से चोट पहुंचाई। गंभीर रूप से घायल बरजहान के पास रखे लगभग 6 हजार रुपए कैश और उसका मोबाइल फोन लूटकर आरोपी जंगल की ओर फरार हो गए।
घायल बरजहान ने किसी तरह छाल थाना पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी ने बताया कि घायल अभी यह स्पष्ट नहीं कर पा रहा है कि हमला किस हथियार से हुआ। उसकी मेडिकल जांच जारी है। घटना स्थल पर कोई सीसीटीवी कैमरा मौजूद नहीं है और यह जगह बस्ती से दूर होने के कारण जांच में कठिनाई आ रही है। पुलिस ने घटना स्थल पर जांच के लिए टीम भेजी है और मामले की जांच जारी है।