छत्तीसगढ़ में पीएम आवास योजना में 3.5 करोड़ की गड़बड़ी:600 हितग्राहियों का पैसा दूसरों के खातों में ट्रांसफर किया;इनमें जनपद कर्मचारी और उनके रिश्तेदार

हितग्राहियों का पैसा दूसरों के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया। जिससे घर का निर्माण अब तक अधूरा है।सरगुजा जिले के मैनपाट ब्लॉक में पीएम आवास योजना में 3.5 करोड़ रुपए से ज्यादा की हेराफेरी की गई है। साल 2016 से 2023 तक स्वीकृत आवासों की राशि में यह गड़बड़ी सामने आई है। अब तक मैनपाट में 7500 पीएम आवास स्वीकृत हुए हैं। इनमें करीब 600 से ज्यादा हितग्राहियों की राशि दूसरों के खाते में ट्रांसफर कर दी गई।

इस गड़बड़ी में जनपद पंचायत के कर्मचारी शामिल हैं। जनपद कर्मचारियों के रिश्तेदारों के खाते में भी राशि ट्रांसफर हुई है। सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने इसकी जांच कराने के लिए कहा।

कई हितग्राहियों ने अपना पैसा लगाकर बनवाया मकान। उन्हें पीएम आवास योजना की राशि नहीं मिली।
कई हितग्राहियों ने अपना पैसा लगाकर बनवाया मकान। उन्हें पीएम आवास योजना की राशि नहीं मिली।

शुरुआती जांच में मिली गड़बड़ी

सरगुजा कलेक्टर विलास भोस्कर ने सीतापुर एसडीएम रवि राही की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय समिति बनाकर जांच शुरू करा दी है। शुरुआती जांच में करीब 20 हितग्राहियों की राशि दूसरों के खाते में ट्रांसफर करना पाया गया है। एसडीएम ने बताया कि, कितने हितग्राहियों की राशि में गड़बड़ी की गई है, यह जांच पूरी होने के बाद ही बता पाएंगे।

साल 2016 से शुरू हुई थी गड़बड़ी

पीएम आवास योजना के तहत हितग्राहियों का 1.30 लाख रुपए की स्वीकृति दी जाती है। साल 2016 में जनपद से कुछ हितग्राहियों की राशि दूसरे खातों में ट्रांसफर करना शुरू किया गया। साल 2018 में प्रदेश में कांग्रेस के की सरकार आने के बाद पीएम आवास योजना का काम ठप हो गया।

पीएम आवास योजना के हितग्राहियों की राशि उनके खाते में नहीं गई तो हितग्राहियों ने यह सोच लिया कि उन्हें सरकार से राशि ही नहीं मिली है। जबकि उनकी जगह दूसरे व्यक्ति का बैंक अकाउंट नंबर डालकर पैसा ट्रांसफर कर लिया गया।

हितग्राहियों का पैसा दूसरों के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया। जिससे घर का निर्माण अब तक अधूरा है।