पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में कोरोना का नया वैरिएंट मिलने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार अलर्ट पर है। बस्तर के बीजापुर और सुकमा जिले की सीमाएं आंध्र प्रदेश से मिलती हैं। ऐसे में यहां पर खास सतर्कता बरती जा रही है। प्रदेश में प्रवेश करने से पहले 72 घंटे की RT-PCR की निगेटिव रिपोर्ट होना जरूरी है। इसके बाद भी अगर लक्षण दिखाई दिए तो आइसोलेट होना पड़ेगा। प्रशासन की इन तैयारियों को लेकर दैनिक भास्कर ने ग्राउंड रिपोर्ट की।


बीजापुर जिले से आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र राज्यों की सीमा लगती है। यहां पर ही प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती है। इसके नक्सल प्रभावित क्षेत्र तिमेड और तारलागुड़ा में चेकपोस्ट बनाया गया है। तिमेड में महाराष्ट्र की ओर से, तो तारलागुड़ा में आंध्रप्रदेश और तेलंगाना से लोग छतीसगढ़ में प्रवेश कर रहे हैं। तीनों चेकपोस्ट हाईवे पर है। यहां से गुजरने वाले हर व्यक्ति की जांच की जा रही है। गांव जाने देने से पहले उन्हें आइसोलेट किया जा रहा है