शराब के नशा में किया हंगामा,आधी रात चला फरसा,जुर्म दर्ज

कोरबा.होलिका दहन और होली की मध्य रात्रि हरदीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम धतुरा में बलवा हो गया।जानकारी के मुताबिक प्रार्थी सत्यनारायण कौशिक व उसके परिजनों के साथ लवकुमार , शिवप्रसाद, आर्यन, सुमीत,अनित , राजा ने घटना को अंजाम दिया। दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक 8 मार्च को रात करीब 3 बजे सत्यनारायण कौशिक व परिजन घर के पीछे खेत में होलिका दहन कर रहे थे कि गांव के लव कुमार व उसके अन्य साथी लोग शराब के नशे में आकर गाली गुप्तार कर रहे थे। मना करने पर अपने हाथ में रखे लाठी, फरसा, चाकू से कौशिक के सिर, कनपटी, दाहिने पैर, पीठ में मारपीट किये। मारपीट करते देख भाई सत्यवान कौशिक बीच बचाव करने आया तो उसको भी उनके द्वारा मारपीट किया गया जिससे सत्यवान को भी सिर, दाहिने हाथ, कमर, पीठ व अन्य जगहों पर चोट लगा है। घटना को ओमकार, राहूल, जैकी, आर्यन केंवट लोग देखे सुने व बीच बचाव किये। मामले में आरोपियों के विरुद्ध धारा 147, 148, 294,, 323, 506 भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।