मुंबई.सलमान खान को ईमेल के जरिए धमकी मिली है। रोहित नाम के व्यक्ति ने लॉरेंस और गोल्ड बरार के नाम से धमकी भरा ईमेल भेजा। धमकी भरा ईमेल सलमान की टीम को मिला था, जिसमें रोहित नाम के व्यक्ति ने लिखा था- भाई तेरे बॉस सलमान से बात करनी है अभी टाइम रहते बता दिया अगली बार सीधे झटका मिलेगा। ईमेल मिलने के बाद सलमान के मैनेजर ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई है।

टीवी इंटरव्यू में लॉरेंस ने दी थी सलमान को धमकी
जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस विश्वोई ने सलमान खान के खिलाफ फिर से आग उगली है। उसने जेल में बैठ कर टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में सलमान खान को धमकी दी है। लॉरेंस का कहना है कि उसके मंसूबे सलमान के खिलाफ सही नहीं हैं। लॉरेंस ने कहा है कि जिस दिन सलमान की सिक्योरिटी हटी वो उनके जीवन का अंतिम दिन होगा।

बचपन से ही सलमान को मारने की फिराक में हूं
लॉरेंस ने दो दिन पहले एबीपी न्यूज को जेल में रहते हुए इंटरव्यू दिया था। तब भी उसने सलमान को धमकी दी थी। इस बार उसने सीधे तौर पर सलमान को जान से मारने की धमकी दे दी है। उसने कहा, ‘सलमान खान का अहंकार रावण से भी ज्यादा है, सिद्धू मूसेवाला भी इतना ही अहंकारी था। मेरा बचपन से बस एक ही गोल है और वो है सलमान खान को मारना।’

लॉरेंस का कहना है कि जब वो चार-पांच साल का था तभी सलमान ने शिकार खेलते वक्त बिश्नोई समाज के लिए पूजे जाने वाले काले हिरण को मार दिया था, और तभी से उसके मन में सलमान के प्रति गुस्सा है।