कोंडागांव। धर्मांतरण के मुद्दे पर 5 जनवरी के बंद को लेकर सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष ने बड़ा बयान दिया है. सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष भंगाराम ने कहा कि बंद का सर्व आदिवासी समाज समर्थन नहीं करेगा.
भंगाराम ने कहा कि आदिवासी क्षेत्र में राजनीतिक षड्यंत्र है. जहां आदिवासियों को आदिवासियों से लड़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि धर्मांतरण करने वाले अपने लोगों को हम बातचीत से वापस ले आएंगे.
हाल में ही धर्मांतरण के मुद्दे पर नारायणपुर जिले में घटित घटना को लेकर बस्तर बंद का अफवाह फैलाई जा रही थी, जिसकी सफाई देने के लिए आज सर्वाधिक समाज के अध्यक्ष को मीडिया के सामने आकर बयान जारी करना पड़ा.
उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज किसी भी तरह के बंद का समर्थन नहीं कर रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि धर्मांतरण के नाम पर राजनीति की जा रही है. आदिवासियों को आपस में ही लड़ाया जा रहा है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लगातार हो रही घटनाओं के बीच इस तरह के बयान जारी करने से कहीं ना कहीं एक अच्छा माहौल बनने के संकेत है.












