कोरबा. पिछले 6 महीने से सचिव के नदारद रहने से ग्राम पंचायत रलिया के सभी विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं। लोगों का कहना है कि सचिव जयपाल सिंह कंवर पिछले 6 महीने से उन्हें नजर नहीं आए है। जिसके कारण उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत के विकास में सचिव की अहम भूमिका होती है । लेकिन वही सचिव अगर ग्राम पंचायत आए ही नहीं तो गांव का विकास कैसा होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है ।
दीपका क्षेत्र के ग्राम पंचायत रालिया के सचिव जयपाल सिंह कंवर पिछले 6 महीने से ग्रामीणों को नजर नहीं आए हैं। लोगों का कहना है कि जयपाल सिंह के कंधों पर ही जवाली ग्राम पंचायत का भी अतिरिक्त प्रभार है। ऐसे में उनकी निष्क्रियता से 2 गांव के विकास कार्य रुके हुए हैं। ग्रामीणों ने सचिव की शिकायत उच्च अधिकारियों से करने की बात कही है।










