Smart TV बिलासपुर, छत्तीसगढ़ | 8 अक्टूबर 2025 — बिलासपुर जिला प्रशासन ने शिक्षा को तकनीक से जोड़ते हुए एक क्रांतिकारी कदम उठाया है। जिले के सरकारी प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में अब स्मार्ट टीवी के माध्यम से पढ़ाई करवाई जाएगी। इस पहल की शुरुआत नगर निगम क्षेत्र के 31 स्कूलों में हो चुकी है, जिसे आगे बढ़ाकर 1100 स्कूलों तक विस्तार देने का लक्ष्य रखा गया है।
public relations department promotion: जनसंपर्क विभाग में 6 अधिकारियों को पदोन्नति, आदेश हुए जारी
शिक्षा में डिजिटल परिवर्तन का संकल्प
जिला प्रशासन ने सर्वेक्षण कर उन स्कूलों की पहचान की है जहां अब तक स्मार्ट क्लास की कोई सुविधा मौजूद नहीं थी। इन स्कूलों में अब स्मार्ट टीवी की मदद से ई-लर्निंग उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए जनसहयोग का रास्ता चुना गया है, जिसमें उद्योगपति, बैंक, निजी संस्थाएं, व्यापारी और जनप्रतिनिधि बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
31 स्कूलों में हुआ शुभारंभ
इस मुहिम की शुरुआत नगर निगम क्षेत्र के 31 स्कूलों से हुई है, जहाँ निगम द्वारा एक निजी बैंक के सहयोग से स्मार्ट टीवी वितरित किए गए।
कोरबा में जूनियर यूथ रेड क्रॉस समिति का गठन, सामाजिक कार्यकर्ताओं को मिली जिम्मेदारी
समाज और प्रशासन की साझेदारी
यह अभियान न केवल शिक्षा में तकनीकी बदलाव का प्रतीक है, बल्कि यह भी दिखाता है कि जब समाज और प्रशासन मिलकर काम करते हैं, तो किसी भी क्षेत्र में सार्थक परिवर्तन संभव है।