SMS hospital fire: SMS हॉस्पिटल में लगी आग से देशभर में मचा हड़कंप

SMS hospital fire जयपुर, 5 अक्टूबर 2025 —राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) हॉस्पिटल में रविवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर स्थित आईसीयू में भीषण आग लगने से 8 मरीजों की मौत हो गई। मृतकों में 3 महिलाएं भी शामिल हैं। हादसे के वक्त ICU में भर्ती कई गंभीर मरीजों का इलाज चल रहा था।

कोरबा: ट्रैक्टर की बैटरी चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, खरीदार भी सलाखों के पीछे

प्रत्यक्षदर्शियों और अस्पताल प्रशासन के अनुसार, आग रात करीब 2:30 बजे लगी। आग लगते ही पूरे ट्रॉमा सेंटर में अफरा-तफरी मच गई। ICU में मौजूद स्टाफ ने तुरंत मरीजों को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन घने धुएं और तेज लपटों के कारण राहत कार्य में मुश्किलें आईं।

शॉर्ट सर्किट की आशंका
प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। हालांकि, आग की असली वजह जानने के लिए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है। अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

Young man dies in ambulance: सड़क हादसे के बाद एंबुलेंस में सवार युवक की संदिग्ध मौत ने चौंकाया

ICU में आग सुरक्षा के इंतजाम सवालों के घेरे में
हादसे के बाद ICU में फायर सेफ्टी इंतजामों को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं, और यह जांच का मुख्य बिंदु हो सकता है।

अभी भी कई घायल मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।