तस्कर की ट्रिक फेलः ट्रेक्टर-ट्रॉली में स्पेशल चेम्बर बनाकर 218 किलो गांजा की तस्करी,

कोंडागांव. सूखे नशे के खिलाफ कोंडागांव पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने ट्रेक्टर की ट्राली में गांजा छिपाकर तस्करी करते तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 43 पैकेट्स में 218 किलो ग्राम गांजा के साथ ट्रेक्टर भी जब्त किया है. जब्त मादक पदार्थ की कीमत लगभग 22 लाख रुपये आंकी गई है.जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस ने एक लाल रंग का ट्रेक्टर बिना नम्बर के विशेष प्रकार का चेम्बर बना कर गांजा छिपाकर ले जाते पकड़ा. तस्कर मलकानगिरी सुकमा से रायपुर की ओर गांजा परिवहन कर रहा था. ट्रेक्टर चालक हुरा मड़काम पिता गंगा मड़काम उम्र 35 वर्ष उड़ीसा निवासी है. आरोपी चालक ट्रेक्टर केे ट्राली में विशेष प्रकार के चेम्बर में कुल 43 पैकेट सेलो टेप लपेटा हुआ 218 किलो गांजा बरामद किया. जिसकी कीमत लगभग 21 लाख 80 हजार रूपए है. आरोपी के कब्जे से गांजा और ट्रेक्टर जब्त कर पुलिस नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है.