State Festival: राज्योत्सव पर पेंशनरों की बड़ी उम्मीद: 3% डीए-डीआर एरियर सहित जारी करने की मांग तेज

State Festival रायपुर, 24 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ में राज्य स्थापना दिवस (राज्योत्सव) के मौके पर पेंशनरों और कर्मचारियों ने सरकार से बड़ी उम्मीदें लगा रखी हैं। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से आग्रह किया है कि 1 नवंबर को राज्योत्सव आयोजन के अवसर पर केंद्र सरकार के समान जुलाई 2025 से बकाया 3% महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) एरियर सहित जारी करने की घोषणा की जाए।

नक्सलियों की कायराना हरकत, दो युवकों की हत्या — मुखबिरी का लगाया आरोप

महासंघ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “मोदी की गारंटी” पर अमल करते हुए राज्य सरकार को यह आदेश तत्काल जारी करना चाहिए ताकि कर्मचारियों और पेंशनरों का भरोसा मजबूत हो।

CISF lathi charge: SECL की गेवरा खदान में बवाल, प्रदर्शन के दौरान CISF की बर्बरता का आरोप

कर्मचारियों और पेंशनरों में बढ़ रही नाराजगी

जारी विज्ञप्ति में महासंघ ने बताया कि गुजरात, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और बिहार जैसे भाजपा शासित राज्यों ने पहले ही अपने कर्मचारियों और पेंशनरों को 58% डीए-डीआर (एरियर सहित) का लाभ दे दिया है।
लेकिन छत्तीसगढ़ में आदेश जारी करने में लगातार देरी की जा रही है, जिससे कर्मचारियों और पेंशनरों में असंतोष बढ़ता जा रहा है।