Statue vandalism: तेलीबांधा थाना क्षेत्र में महतारी मूर्ति अपमान से फैला तनाव

Statue vandalism रायपुर। तेलीबांधा थाना क्षेत्र में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़फोड़ की घटना के बाद रायपुर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है। घटना से शहर में आक्रोश और तनाव का माहौल बन गया।

Hansraj Raghuvanshi threat case: भक्ति गीतों के मशहूर गायक हंसराज रघुवंशी को 15 लाख की मांग और जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

मूर्ति क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलते ही पुलिस और नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। खबर फैलते ही बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के सदस्य VIP चौक पर जमा होकर नारेबाजी करने लगे। अचानक विरोध प्रदर्शन के कारण चौक पर यातायात जाम हो गया और आसपास का इलाका कुछ समय के लिए तनावग्रस्त रहा।

Gangrel Madai: परंपरा और विश्वास का प्रतीक बनी गंगरेल मड़ई, महिलाएं जमीन पर लेटकर मांगी संतान

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी। साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है ताकि दोषियों की पहचान की जा सके।

इस घटना पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह छत्तीसगढ़ की अस्मिता पर हमला है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।