STF jawan dies धमतरी, छत्तीसगढ़ | 4 अक्टूबर 2025| छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक हृदयविदारक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जिले के केरेगांव थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बुलेट बाइक सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर से जा भिड़ी। इस भयावह टक्कर में एसटीएफ (STF) जवान सहित तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई।
बालको प्लांट में बड़ा हादसा, 20 साल पुराना ईएसपी संयंत्र गिरा, गनीमत रही जनहानि नहीं
दशहरे की छुट्टी मनाने घर आया था STF जवान
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे में जान गंवाने वाला जवान दशहरे की छुट्टी पर अपने घर आया हुआ था। शुक्रवार की देर रात वह अपने दो दोस्तों के साथ कहीं जा रहा था, तभी यह भीषण हादसा हो गया। बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि जवान का शव बाइक में ही फंस गया, जबकि दो अन्य युवक टकराकर दूर जा गिरे।
oil yard bust: 42 लाख से अधिक का ईंधन जब्त, जांच में जुटी पुलिस
हादसे के बाद का मंजर बना चीख-पुकार का कारण
घटना के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे के बाद का दृश्य इतना भयानक था कि देखने वालों की आंखें नम हो गईं।