रायपुर. शराब के नशे में गाड़ी तेरा भाई चलाएगा…ये बात कहने वालों को पीने का शौक महंगा पड़ सकता है। रायपुर की ट्रैफिक पुलिस ड्रिंक एंड ड्राइव के मामलों पर सख्ती के साथ एक्शन शुरू कर चुकी है। अभियान के तहत कई लोगों को पुलिस जगह-जगह चेक पोस्ट लगाकर रोक रही है, जांच में पकड़े जाने पर तगड़ा फाइन भी वसूला जा रहा है।

रायपुर पुलिस ने नए साल को ध्यान में रखकर ये अभियान शुरू किया है। शहर के कई इलाकों में यंगस्टर्स शराब पीकर ड्राइव करते पकड़े गए हैं। रायपुर पुलिस के ट्रैफिक DSP गुरजीत सिंह ने बताया कि नशे की हालत में वाहन चलाने वालों शराबी चालकों के खिलाफ हम कार्रवाई कर रहे हैं। शहर के अलग-अलग मार्गों पर चेकिंग पॉइंट लगाकर चलाया गया अभियान, दो दिनों के भीतर 23 शराबी वाहन चालकों पर कार्यवाही कर प्रकरण न्यायालय भेजा गया।

लगा तगड़ा फाइन
शराबियों को ड्राइव करते हुए पकड़े जाने पर केस कोर्ट भेजे गए हैं। 23 लोगों में से प्रत्येक को 10 हजार का जुर्माना देना पड़ा है। इस तरह से करीब 2 लाख 30 हजार रुपए का फाइन देना पड़ा है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि शराब पीकर गाड़ी न चलाएं, इससे खुद की जान जाने का रिस्क होता है और दूसरे लोग भी हादसे का शिकार हो सकते हैं।

SSP ने दिए हैं निर्देश
रायपुर के SSP प्रशांत अग्रवाल ने शराबियों पर कार्रवाई के निर्देश दे रखे हैं। पुलिस टीम ने नोटिस किया है कि कुछ उपद्रवी एवं शरारती लोग नशे की हालत में लापरवाही पूर्वक खतरनाक ढंग से वाहन चलाकर शहर की यातायात व्यवस्था को बिगाड़ते हैं। इस वजह से दूसरे वाहन चालकों में डर होता है और हादसा होने का रिस्क बना रहता है।

नए साल में परोसी जाएगी शराब
रायपुर में नए साल के जश्न को लेकर भी कई तरह की तैयारियां हैं। शहर के कई होटल्स में शराब परोसी जा रही है। डिनर नाइट के पासेस बेचे जा रहे हैं। इनमें VIP रोड, सेरीखेड़ी, तेलीबांधा के कई क्लब, बार, रेस्टोरेंट, होटल में न्यू ईयर के इवेंट होंगे। यहां लोगों को शराब भी परोसी जाएगी।

पुलिस ने तेलीबांधा थाना के सामने, सरस्वती नगर थाना के सामने, पंडरी थाना के सामने, श्री राम मंदिर के सामने और एनआईटी के सामने बैरिकेडिंग लगाकर विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया है। इन सभी जगहों पर पीकर चलाने वालों की जांच की जाएगी।