नवा रायपुर की सड़कों पर तेज धूम फिल्म की तरह स्टंटबाजी करने वाले लड़कों को अब जेल जाना पड़ेगा। इन लड़कों के स्टंट करने की सूचना मिलते ही रायपुर पुलिस ने इन्हें घेरकर पकड़ लिया है। फिर इनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। पुलिस ने इनकी गाड़ियों को जब्त कर इनके ऊपर FIR किया है।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि नवा रायपुर में दर्जनों लड़के महंगी स्पोर्ट्स बाइक में पहुंचे हुए है। वे वहां की सड़कों और चौक-चौराहों में तेज रफ्तार में बाइक दौड़ा रहे है। पुलिस ने इन लापरवाह मस्ती कर रहे स्टंटबाजों की घेराबंदी कर पकड़ने की प्लानिंग की।

पुलिस को देखकर भागने लगे स्टंटबाज
रायपुर ट्रैफिक एडिशनल एसपी सचिंद्र चौबे के नेतृत्व में यातायात कयाबांधा, मंदिर हसौद और राखी थाना पुलिस की जॉइंट टीम को मौके में रवाना किया गया। पुलिस टीम ने पहले नवा रायपुर की सड़कों में घेराबंदी की। फिर इसके बाद स्टंटबाजो के पास पहुंची। पुलिस को देखकर स्टंटबाजी कर रहे लड़के इधर-उधर भागने लगे। लेकिन वे असफल हो गए और पुलिस के चंगुल में आ गए।











