कोहड़िया क्षेत्र में क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ सफल आयोजन, समापन कार्यक्रम में भाजपा नेता गोपाल साहू लखनलाल देवांगन व केदारनाथ अग्रवाल मुख्य रूप से रहे उपस्थित

कोरबा। युवाओं को खेल के प्रति आकर्षित करने के उद्देश्य से कोरबा जिले के कोहड़िया क्षेत्र में KPL क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । जिसका आज समापन हो गया । यहां पर प्रथम पुरस्कार के रूप में ₹15000 नकद वहीं द्वितीय पुरस्कार के रूप में ₹10000 इनाम की घोषणा की गई थी । कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला संगठन प्रभारी गोपाल साहू, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व संसदीय सचिव लखन लाल देवांगन शामिल हुए। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला विशेष आमंत्रित सदस्य केदारनाथ अग्रवाल ने की। भाजपा पार्षद नरेंद्र देवांगन ने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई । वही क्षेत्रवासी भी बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल हुए और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।