Temple Demolition रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक आस्था को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। घरघोड़ा क्षेत्र के नेगीपारा गांव में स्थित श्रीराम मंदिर में अज्ञात असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की और मंदिर में स्थापित भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और माता सीता की मूर्तियों को नाली में फेंक दिया। इस घटना से श्रद्धालुओं और ग्रामीणों में गहरा आक्रोश फैल गया है।
उरगा पुलिस की कार्रवाई: अवैध रूप से बैल परिवहन करते 4 आरोपी गिरफ्तार, 7 जीवित पशु और वाहन जप्त
सुबह पूजा करने पहुंचे ग्रामीणों ने देखा भयावह नजारा
शुक्रवार सुबह जब ग्रामीण श्रद्धालु नियमित पूजा-पाठ के लिए श्रीराम मंदिर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मंदिर से सभी प्रतिमाएं गायब हैं। आसपास खोजबीन करने पर मूर्तियां पास की नाली में टूटी हुई अवस्था में मिलीं।यह दृश्य देखकर श्रद्धालु स्तब्ध रह गए और देखते ही देखते घटना की खबर पूरे इलाके में फैल गई।
Labor Policy: मनुस्मृति के जिक्र पर बवाल, श्रम नीति को लेकर संसद में गरमा सकती है बहस
घटना से भड़का जनाक्रोश
मूर्ति तोड़फोड़ की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर परिसर में जमा हो गए। लोगों ने घटना की कड़ी निंदा की और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही घरघोड़ा थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया।पुलिस ने बताया कि मामला धार्मिक भावनाओं को भड़काने से जुड़ा है और अज्ञात आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है।मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।
हाल ही में बढ़े धार्मिक तनाव
रायगढ़ में यह घटना ऐसे समय में हुई है जब जिले में संत श्री गुरु घासीदास बाबा पर अभद्र टिप्पणी के कारण पहले से ही धार्मिक तनाव का माहौल था।अब श्रीराम मंदिर में मूर्तियों के साथ की गई यह तोड़फोड़ ने क्षेत्र की शांति व्यवस्था को और संवेदनशील बना दिया है।
 
			





