दिल्ली के शादीपुर में युवक की मौत से तनाव:तीन दिन पहले मुस्लिम लड़कों से झगड़े में हुआ था घायल, इलाके में RAF तैनात

दिल्ली के शादीपुर इलाके में एक युवक की मौत के बाद तनाव पैदा हो गया है। इलाके में माहौल बिगड़ता देख रविवार को RAF की तैनाती की गई है। चार दिन पहले तीन लोगों ने मिलकर नीतेश नाम के एक युवक को पीट दिया था। 15 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई। इससे इलाके के लोग गुस्से में हैं।

रविवार को नीतेश के परिवार ने शव को सड़क पर रख विरोध प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। हत्या का आरोप मुस्लिम समुदाय के तीन युवकों पर लगा है। आरोपियों की पहचान उफीजा, अदनान और अब्बास के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

घटना 12 अक्टूबर की है। मृतक के परिवार का कहना है कि आरोपियों ने किसी बात को लेकर नीतेश और उसके दोस्तों को गाली दी, जिसके बाद दोनों गुटों के बीच झगड़ा हुआ था। इस दौरान उन लोगों ने नीतेश और उसके दो दोस्तों आलोक और मोंटी की पिटाई कर दी, जिससे वे घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। 15 अक्टूबर की रात इलाज के दौरान नीतेश की मौत हो गई।

 

नीतेश की मौत के बाद परिजनों ने पटेल नगर मेट्रो स्टेशन के पास शव रखकर प्रोटेस्ट किया और उसका अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। हालांकि पुलिस के समझाने के बाद परिवार ने शव को बीच सड़क से हटाया और अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए।