Terror of Elephants: वन विभाग की चेतावनी के बाद भी लापरवाही, युवक की मौत बनी सबक

Terror of Elephants छत्तीसगढ़/अंबिकापुर। अंबिकापुर के लालमाटी क्षेत्र में मंगलवार को हाथियों के एक दल के डेरा डालने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। 25 हाथियों के इस झुंड को देखने की होड़ में एक युवक की जान चली गई, जबकि प्रशासन और वन विभाग लगातार चेतावनी देता रहा। इस घटना के बाद आसपास के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई और ग्रामीणों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Midday Meal: शिक्षा विभाग सख्त, मध्यान्ह भोजन में लापरवाही पर प्रभारी शिक्षिका सस्पेंड

हाथियों के पास जाने की कोशिश में गई जान

मृतक की पहचान राजकुमार नाइक (19 वर्ष), निवासी भोपाल (मध्यप्रदेश) के रूप में हुई है, जो अंबिकापुर में मजदूरी के लिए आया था। जानकारी के अनुसार, उसने वन विभाग की चेतावनियों को नजरअंदाज करते हुए हाथियों के पास जाकर फोटो लेने की कोशिश की, जिससे एक हाथी ने हमला कर दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Birthday Celebration On The Road: सड़क को बना लिया निजी प्रॉपर्टी, विपक्ष ने BJP पर कसा तंज

वन विभाग की अपीलों के बावजूद लोग नहीं माने

हाथियों की मौजूदगी को लेकर वनकर्मियों और पुलिस द्वारा दिनभर निगरानी की जा रही थी। चेतावनियों के बावजूद कुछ लोग सोशल मीडिया के लिए फोटो-वीडियो लेने के लिए खतरा मोल लेते रहे। वन विभाग ने साफ कहा कि हाथी बेहद संवेदनशील और खतरनाक होते हैं, और उन्हें छेड़ने की कोशिश जानलेवा साबित हो सकती है।

हाथियों को हटाने के प्रयास जारी

वन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम हाथियों को सुरक्षित तरीके से जंगल की ओर खदेड़ने में जुटी है। अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे हाथियों के पास न जाएं और किसी भी स्थिति में सतर्कता बरतें।