बेपरवाह बिजली विभाग… बेबस पब्लिक:एक दिन में 323 बार बंद हो रही बिजली, दो माह में सिटी सर्किल में 19423 शिकायतें

कोरबा.अब ग्रामीण क्षेत्रों की तर्ज पर ही शहर में भी रोजाना बिजली की अघोषित कटौती हो रही है। यहां दिन में 323 बार बिजली बंद हो रही है। ये आंकड़े बिजली विभाग के स्टेटस ऑफ टेक्नीकल कंपलेंट में दर्ज शिकायतों के हैं। अप्रैल और मई महीने में बिलासपुर शहर में 19423 शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 7087 शिकायतें ही मिलीं।

प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्र में 118 बार बिजली बंद हो रही है, जबकि शहर का आंकड़ा तीन गुना अधिक है। भीषण गर्मी में बिजली बंद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां बिजली खपत भी बढ़ गई है। शहर में भी अब ग्रामीण क्षेत्रों की तर्ज पर ही बिजली गुल होने लगी है।

प्रतिदिन किसी न किसी क्षेत्र में 2 से 4 घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित हो रही है। सिटी सर्किल से बिजली विभाग के कॉल सेंटर में दो माह के भीतर 9978 शिकायतें और मोबाइल एप में 9445 शिकायत की गई। इस तरह कुल 19 हजार 423 शिकायतें दर्ज की गई हैं।

कोरबा की स्थिति और खराब प्रतिदिन 155 शिकायतें: प्रदेश की ऊर्जाधानी कहे जाने वाले कोरबा की हालत बिजली बंद के मामले में और गंभीर है। यहां प्रतिदिन 155 शिकायत कंपनी के पास आ रही है। अप्रैल और मई महीने में 9326 शिकायत आई है। 3842 लोगों ने कॉल सेंटर में शिकायत दर्ज कराई।

फॉल्ट के चलते हर क्षेत्र में समस्या
दिन में सैकड़ों बार लाइट बंद होने से लोगों को भीषण गर्मी में परेशान होना पड़ रहा है। कंपनी के लोग बढ़ते लोड के कारण फॉल्ट होने से बिजली बंद होना बता कह रहे है। सबसे ज्यादा असर शहर के पुराना बस स्टैंड क्षेत्र, कुदुदंड क्षेत्र, सरकंडा और विद्या नगर सहित अन्य कॉलोनी पर पड़ रहा है।