कवर्धा. सीसी रोड निर्माण की खराब गुणवत्ता पर कलेक्टर गोपाल वर्मा ने नाराजगी जताई है. उन्होंने स्वयं कुदाली से रोड खोद कर सीसी सड़क की गुणवत्ता जांची, जिसमें कई खामियां मिली. इसके बाद कलेक्टर ने इंजीनियर व ठेकेदार को खराब सड़क को उखाड़कर दोबारा गुणवत्तापूर्ण बनाने के निर्देश दिए.
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने ग्राम बटूराकछार और खडौदाखुर्द में कुदाली से सड़क खोदकर सीसी रोड निर्माण की गुणवत्ता परखी. इस दौरान सीसी रोड की गुणवत्ता में खामियां पाई गई. रोड मशीन से भी सड़क को कटवाकर उसकी जांच की, जिसमें सड़क की गुणवत्ता मानकों पर खरी नहीं उतरी. इस पर कलेक्टर ने निर्माण कार्य में लापरवाही के लिए जिम्मेदार इंजीनियरों और ठेकेदार पर सख्त नाराजगी जाहिर की और खराब सड़क को उखाड़कर दोबारा गुणवत्तापूर्ण बनाने के निर्देश दिए.
https://x._news/status/1849065945597120874?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1849065945597120874%7Ctwgr%5Ecc5d496c66101677bd1a92e84eee713118165bb7%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2F%2Fcollector-himself-checked-the-quality-of-the-road-by-digging-it-with-a-spade-expressed-his-displeasure-after-finding-flaws%2F