हादसे का लाइव सीसीटीवी भी सामने आया है।बिलासपुर में बाइक सवार युवक की मौत का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि, मिनी पिकअप के ड्राइवर ने अचानक गेट खोल दिया। इससे बाइक सवार टकराकर हाइवा के पहिए के नीचे आ गया। उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र में हुई है।

दरअसल, कोटा के पिपरतराई निवासी संजय कुर्रे (25 साल) सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था। साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रहा था। पिछले गुरुवार की दोपहर वो सीपत चौक से राजकिशोर नगर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान अशोक नगर चौक के पास हाइवा ने उसे कुचल दिया।

हादसे का लाइव सीसीटीवी भी सामने आया है।
हादसे का लाइव सीसीटीवी भी सामने आया है।

मौत का लाइव सीसीटीवी वीडियो आया सामने

हादसे में युवक की मौत के बाद पुलिस की जांच में एक सीसीटीवी मिला। जिसमें युवक हाइवा से कुचलते हुए दिख रहा है। शुरुआती जांच में माना जा रहा था कि, हाइवा चालक की लापरवाही है। लेकिन, वीडियो सामने आने के बाद मिनी पिकअप के ड्राइवर की लापरवाही सामने आई है।

ड्राइवर ने खोला गेट, टक्कर लगते ही बाइक से गिरा युवक

वीडियो में दिख रहा है कि, सड़क किनारे भीड़-भाड़ जगह पर मिनी पिकअप आकर रुका। इस दौरान उसके ड्राइवर ने पीछे देखे बिना ही अचानक गेट खोल दिया। इस बीच पीछे से बाइक सवार युवक आ रहा था। वो गेट से टकरा कर बाइक से नीचे गिर गया। इस दौरान पीछे से आ रहे हाइवा के पहिए के नीचे दब गया।

शहर में बदहाल है ट्रैफिक व्यवस्था

बता दें कि, शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल है। एक तरफ नो एंट्री में बेधड़क भारी वाहन दौड़ रहे हैं। वहीं, बेतरतीब तरीके से सड़क किनारे दो पहिया और चार पहिया वाहनों को खड़ा कर दिया जाता है। जिन्हें हटाने या चालानी कार्रवाई करने के लिए पुलिस सामने नहीं आती है। सीपत चौक से लेकर राजकिशोर नगर चौक तक सड़क किनारे खड़े वाहनों के कारण ही जाम की स्थिति बनी रहती है।