कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शनिवार को दिनदहाड़े एक सनसनीखेज घटना सामने आई। एक बदमाश ने घर में घुसकर सास-बहू को चाकू की नोंक पर बंधक बनाकर लूट की कोशिश की। गनीमत रही कि परिजनों की सतर्कता और पुलिस की तत्परता से बदमाश को रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत आरपी नगर फेज-2 की है। मिली जानकारी के अनुसार नीरज भोजसिया (41) का निहारिका क्षेत्र में एक कंप्यूटर दुकान है। शनिवार दोपहर को उनकी पत्नी संगीता (37) और सास प्रेमलता (56) घर पर अकेली थीं। इसी दौरान एक युवक मेन गेट से अंदर दाखिल होकर कमरे में घुस गया और मोबाइल पर बात कर रही प्रेमलता के गले में चाकू अड़ा दिया।
बदमाश ने पैसे की मांग करते हुए कहा कि उसका बेटा बीमार है और इलाज के लिए उसे रुपए चाहिए। इस पर डरी-सहमी सास को देखकर बहू बाहर आई और विरोध करने लगी। इसके बाद आरोपी ने बहू संगीता के गले में भी चाकू अड़ा दिया और धमकाने लगा।
इसी बीच प्रेमलता का मोबाइल चालू था और परिजनों को किसी अनहोनी का शक हुआ। तत्काल उन्होंने पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई और बदमाश को घर के अंदर दबोच लिया। इस दौरान बचाव के प्रयास में बहू संगीता की उंगली में चोट भी आई।
पकड़े गए आरोपी की पहचान खरसिया के नाभांठा निवासी राजेश बंजारे के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।