एक युवक को लगभग 22 लोगों ने सरेराह दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से पीटा. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये घटना नोएडा के सेक्टर 63 थाना इलाके के हजरतपुर वाजिदपुर की है. दबंगों ने इकट्ठा होकर युवक को बेरहमी से पीटा है. जमकर लाठी डंडे चलाए हैं.
घटना 5 नवंबर की बताई जा रहा है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक गली के अंदर एक युवक को बुरी तरीके से कुछ लोग मारपीट रहे हैं. उनके हाथ में लाठी-डंडे हैं और उसी से वह उस युवक को पीट रहे हैं. युवक भागने की भी कोशिश करता है, लेकिन वहां मौजूद लोग उसको पकड़ लेते हैं और बार-बार उसे पीटते हैं. वीडियो में दिख रहा है करीब 20 से 22 लोग पहले युवक को खींचकर सड़क पर लाते हैं. उसके साथ धक्का-मुक्की करते हैं. उसके कपड़े फाड़ते हैं. मारपीट करने लगते हैं. वह भागने की कोशिश करता है, लेकिन कुछ लड़के डंडा लेकर आते हैं और उसकी पिटाई करते हैं.
नोएडा: गांव हजरतपुर वाजिदपुर में दर्जनों दबंगों ने इखट्टा होकर एक युवक को बेरहमी से पीटा, जमकर चलाए लाठी डंडे, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस द्वारा शिकायत के बावजूद कार्यवाही न करने का आरोप, सेक्टर 63 थाना क्षेत्र का मामला। @Uppolice @noidapolice pic.twitter.com/us0oJMDeJX
— Lalit Pandit (@lalittheonly) November 18, 2022












