बिलासपुर स्थित कोटा के पर्यटन स्थल औरापानी से घूमकर वापस लौट रहा एक युवक एयरगन चलाने से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में मारपीट के बाद सन्नी खालसा नाम के युवक पर कुछ बदमाशों ने एयरगन से गोली मार दी। घायल युवक को सिम्स में भर्ती कराया गया है। मामले की रिपोर्ट पर कोटा पुलिस जांच में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक, तखतपुर निवासी सन्नी खालसा अपने दोस्तों के साथ बाइक से औरापानी घूमने गए थे। सोमवार देर रात पिकनिक मानकर वापस लौटते वक्त जब वे लोग औरापानी मोड मेनरोड स्कूल के पास बाथरूम करने के लिए रुके तभी दो मोटरसाइकिल सवार चार अज्ञात लोग आए और गुंडागर्दी करते हुए मारपीट करने लगे।
युवक के नाभि में लगी गोली
इसी बीच चार अज्ञात युवक में से एक युवक ने पिस्तौल निकाल कर गोली चला दी। गोली युवक सनी खालसा के नाभि में जा लगी, जिससे सन्नी घायल हो गया। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार सभी अज्ञात आरोपी मौके से फरार हो गए।












