कोरबा – समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए शिव फाउंडेशन शिवनगर कोरबा को मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान कार्यक्रम एम.बी. पावर अनूपपुर के प्रेसिडेंट श्री अजय अग्रवाल और अग्रवाल सभा कोरबा के अध्यक्ष श्री राजेंद्र अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।

शिव फाउंडेशन पिछले पांच वर्षों से निरंतर समाज सेवा के अनेक कार्य कर रहा है। इन कार्यों में शहर के विभिन्न चौराहों पर पानी की किल्लत को दूर करने के लिए हसदेव अमृत जल सेवा के तहत सिंटेक्स टैंक की स्थापना, पौधारोपण, सनातन उद्यान, मोक्ष वाटिका और कर्म वाटिका जैसे उद्यानों का निर्माण शामिल हैं। इसके साथ ही निसहाय माताओं के लिए घर निर्माण, शोकाकुल परिवारों की सहायता, शिक्षा क्षेत्र में सुधार, खेल विकास, गौ सेवा, नदी सफाई, घाट निर्माण, और मंदिर सेवा जैसे कई सामाजिक कार्य फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे हैं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अजय अग्रवाल और श्री राजेंद्र अग्रवाल ने शिव फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि फाउंडेशन समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे समाजसेवी कार्य युवाओं को प्रेरित करते हैं और उन्हें समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का अहसास कराते हैं।

मंच के प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का परिचय देते हुए उनके योगदान को सराहा। उन्होंने बताया कि शिव फाउंडेशन के कार्यकर्ता मारवाड़ी युवा मंच के कार्यों से प्रेरणा लेते हुए समाज सेवा में जुटे हुए हैं। इस अवसर पर गौ सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अग्रवाल सभा कोरबा के अध्यक्ष श्री राजेंद्र अग्रवाल को स्मृति चिह्न और पिन से सम्मानित किया गया। इसके अलावा कोरबा के डॉ. अंशुल केडिया को भी गौ सेवा सम्मान प्रदान किया गया।

शिव फाउंडेशन के संस्थापक बजरंग बहादुर ने कार्यक्रम का संचालन किया और मंच के सदस्यों ने मनीष अग्रवाल को उनकी प्रेरणादायी सोच और इस सफल आयोजन के लिए स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

इस सम्मान समारोह ने न केवल शिव फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के उनके प्रयासों को और अधिक प्रेरित किया।