बेटे की शादी के लिए महिला ने थाने में लगाई मदद की गुहार, फिर थाना प्रभारी ने ऐसे की सहायता…

सरायपाली. लोगों की मुसीबतों में काम आने वाली पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की है. जहां सरायपाली थाना प्रभारी और स्टाफ ने एक निशक्त महिला की गुहार लगाने पर आर्थिक मदद की है. जिसके बाद जिले में हर तरफ पुलिस प्रशासन की तारीफ हो रही है. बता दें कि, विकासखंड सरायपाली के ग्राम बागद्वारी की एक निशक्त महिला थाने पहुंची. जहां उसने अपनी आपबीती बताई. महिला ने थाना प्रभारी को बताया कि, अपने बेटे की शादी के लिए राशन सामान की जरूरत है. जिसके बाद थाना प्रभारी आशीष वासनिक ने पुलिस स्टाफ के सहयोग से महिला का राशन सामग्री और घर जाने के लिए 1 हजार रूपये की मदद की.