Theft at officers houses: त्योहारों में सूना पड़ा घर, चोर ले उड़े करोड़ों का सामान पुलिस जांच में जुटी

Theft at officers houses रायपुर, 2 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ के दो जिलों में बीती रात शातिर चोरों ने अफसरों के घरों को निशाना बनाते हुए करीब 90 लाख रुपये से अधिक की चोरी को अंजाम दिया। यह घटनाएं मनेन्द्रगढ़ और कांकेर जिले के पखांजूर क्षेत्र में हुई हैं। पुलिस को दोनों ही मामलों में संगठित गिरोह की संलिप्तता की आशंका है।

Religious freedom school controversy: रायपुर में छात्रों की आस्था पर लगाम, बाल आयोग के रडार पर स्कूल

मनेन्द्रगढ़ में रेलवे कॉलोनी के तीन घरों में धावा

पहली वारदात मनेन्द्रगढ़ में सामने आई, जहां रेलवे कॉलोनी स्थित तीन आवासों में चोरों ने एक ही रात में ताले तोड़कर लाखों के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, करीब 50 लाख रुपये मूल्य के जेवरात और नकदी चोरी हुई है। पुलिस के मुताबिक, जिस तरीके से चोरी को अंजाम दिया गया, वह पूरी तरह से सुनियोजित और पेशेवर लगता है।

एल्विस के बाद अब गोविंदा के गरबा कार्यक्रम का विरोध, पोस्टर फाड़ने और आग लगाने का प्रयास

कांकेर जिले के पखांजूर में दो अधिकारियों के घर टारगेट

दूसरी बड़ी चोरी कांकेर जिले के पखांजूर के शुभ पल्ली और रामकृष्ण पल्ली पारा क्षेत्र में हुई। यहां एक राजस्व निरीक्षक और लोक निर्माण विभाग में पदस्थ अधिकारी के आवासों में सेंधमारी की गई। चोरों ने यहां से करीब 40-50 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी सहित महत्वपूर्ण दस्तावेज चुरा लिए।