पोस्ट ऑफिस निहारिका में सुबह से नहीं है बिजली, जनरेटर भी चालू नहीं कर रहे हैं कर्मचारी, अघोषित छुट्टी का ले रहे हैं आनंद, आम नागरिक हो रहे हैं परेशान

कोरबा। वैसे तो कोरबा का दूसरा नाम ऊर्जाधानी है, पावरहब कोरबा को लेकर यही अंदाजा लगाया जा जाता है कि यहां पर बिजली की समस्या होती ही नहीं होगी। लेकिन धरातल पर हकीकत कुछ और ही है । शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में खासकर गर्मी के दिनों में मनमाने तरीके से बिजली की कटौती की जाती है। लेकिन इस अघोषित बिजली कटौती से मेन ब्रांच पोस्ट ऑफिस निहारिका के कर्मचारियों की बल्ले बल्ले हो गई ।

दरअसल आज पोस्ट ऑफिस में सुबह से ही बिजली नहीं थी। पोस्ट ऑफिस में कहने को तो जनरेटर की व्यवस्था की गई है । लेकिन कर्मचारियों ने जनरेटर को चालू करने की जहमत नहीं उठाई। जनरेटर चालू करने पर शायद उन्हें कार्य करना पड़ता। कुल मिलाकर आज के दिन पोस्ट ऑफिस में कर्मचारी छुट्टी मनाते रहे और आम लोग जो काम से पोस्ट ऑफिस पहुंच रहे थे परेशान होते रहे।