कोरबा में फ्लोरा मैक्स कंपनी की ठगी को लेकर प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई, माइक्रोफाइनेंस बैंकों के दफ्तर सील

कोरबा जिले में फ्लोरा मैक्स कंपनी द्वारा की गई ठगी के मामले में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में जिला प्रशासन ने आज सख्त कार्रवाई करते हुए माइक्रोफाइनेंस बैंकों के दफ्तरों में सील बंदी की कार्रवाई की। इसके साथ ही कई गिरफ्तारियां भी हुई हैं। यह कार्रवाई जिले में वित्तीय अनियमितताओं की लगातार आ रही शिकायतों के मद्देनजर की गई है।