जर्जर सड़क की मरम्मत करवाने केंद्रीय अध्यक्ष भूविस्थापित संघ रोजगार व एकता माटी पुत्र के अध्यक्ष राधेश्याम कश्यप ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

कोरबा। केंद्रीय अध्यक्ष भूविस्थापित संघ रोजगार एकता माटी पुत्र के अध्यक्ष श्री राधेश्याम कश्यप ने कबीर चौक से हरदी बाजार मुख्य मार्ग में पूर्व में चलने वाली भारी वाहन के कारण रोड में जगह-जगह गड्ढे में तब्दील हो गया जिससे लोग काफी परेशान है।  गड्ढे में पानी भर जाने के कारण आए दिन दुर्घटना हो रही है लोगों में भय बना रहता है।

स्कूल कॉलेज के विद्यार्थी एवं आम नागरिक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं । समय रहते अगर जल्द से जल्द सड़क मरम्मत नहीं किया गया,, जिससे भारी दुर्घटना का भय बना हुआ है।  सड़कों में गड्ढे होने के कारण रात के अंधेरे में सड़कों में आने जाने वाले लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं । जिसमें मुख्य रोड में गड्ढे में पानी भर जाने के कारण आए दिन मोटरसाइकिल एवं कार चालक वाले दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं ।  रोड जर्जर होने के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो जा रहा है।  भारतीय मजदूर प्रदेश सचिव राधेश्याम कश्यप ने कलेक्टर महोदय से जल्द से जल्द रोड को बनवाने के लिए ज्ञापन दिया है।