TRANSFER BREAKING: पुलिस विभाग में IPS, ASP और CSP का तबादला, जानिए किसे मिली कहां जिम्मेदारी ?

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में तबादला हुआ है. 3 IPS और 3 राज्य पुलिस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया गया है. इसमें 6 अधिकारी इधर से उधर किए गए हैं.गृह विभाग से जारी आदेश के मुताबिक IPS वैभव बैंकर को एडिशनल SP बीजापुर की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं IPS निखिल अशोक कुमार को ASP नारायणपुर बनाया गया है. वहीं IPS प्रभात कुमार को पूर्व आदेश में संसोधन करते हुए ASP सुकमा की जिम्मेदारी दी गई है.