कोरबा: शहर से लगे राताखार इलाके के एक बड़े होटल में बीते दिनों आयोजित एक पार्टी अचानक रणभूमि में तब्दील हो गई। इस पार्टी का आयोजन एक निजी ऑटो फाइनेंस कंपनी द्वारा किया गया था, जिसमें ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े कई प्रमुख लोगों को आमंत्रित किया गया था। लेकिन यह पार्टी मनोरंजन का जरिया बनने की बजाय हाथापाई और विवाद का केंद्र बन गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मामूली बात पर बिगड़ा माहौल

जानकारी के मुताबिक, पार्टी के दौरान किसी छोटी सी बात को लेकर दो गुटों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि एक गुट के व्यक्ति ने गुस्से में आकर दूसरे गुट के सदस्य पर ताबड़तोड़ मुक्के बरसाने शुरू कर दिए। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स दूसरे पर बेरहमी से हमला कर रहा है, जबकि अन्य लोग बीच-बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं।

होटल की पार्टी बनी जंग का मैदान

घटना के दौरान माहौल ऐसा हो गया कि होटल का शांत वातावरण हंगामे और शोरगुल से गूंज उठा। कुछ लोगों ने लड़ाई रोकने का प्रयास किया, लेकिन बीच-बचाव करने वाले भी झगड़े की चपेट में आ गए। वीडियो में यह भी नजर आ रहा है कि कैसे झगड़े के दौरान कुछ लोग धक्का-मुक्की में इधर-उधर गिर गए।

इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग इसे देख कर हैरानी जता रहे हैं और ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े इन प्रमुख लोगों के आचरण पर सवाल खड़े कर रहे हैं। वीडियो में दिखाई दे रहे घटनाक्रम ने कोरबा के व्यवसायिक समाज को भी झकझोर दिया है।