आदिवासी महिला से गैंग रेप की वारदात, 3 दरिंदों ने जंगल में किया कुकर्म, तीनों आरोपी फरार

 बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर (gang rape of woman in bijapur) से बड़ी खबर है. सिटी कोतवाली थाने क्षेत्र में महिला से गैंग रेप की वारदात (Bijapur gang rape) हुई है. 3 दरिंदों ने वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि आदिवासी महिला (gang rape of tribal woman) को तीन युवकों ने रेप किया है.

मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर जिले के नैमेड बाज़ार के आसपास कुकर्म (gang rape of woman in bijapur) की घटना को अंजाम दिया गया है. सभी आरोपी मौके से फरार बताए जा रहे हैं. मामले की पुलिस जांच कर रही है.

बताया जा रहा है कि महिला नैमेड बाज़ार थाने पहुंची हुई है. महिला से जंगल में वारदात (gang rape of woman in bijapur) हुई है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. आरोपी जल्द सलाखों के पीछे होंगे.