कोरबा जिले के कटघोरा मुख्य मार्ग पर गुरुवार की सुबह लगभग 11 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक अंधे मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रक में अंगूर भरा हुआ था, जहां हादसे के बाद सारा अंगूर जमीन पर बिखर गया। देखते ही देखते लोगों के भी भीड़ इकट्ठा हो गई।
बताया जा रहा है कि कटघोरा थाना अंतर्गत सुतर्रा नाला के पास अंधे मोड़ होने के चलते यह हादसा हुआ है। राहगीरों की सूचना पर 112 और 108 वाहन मौके पर पहुंची। घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए ट्रक के चालक और परिचालक को अस्पताल के लिए लेकर रवाना हुई।
महाराष्ट्र से पटना के लिए रवाना
प्रत्यक्षदर्शी गजेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रक अंगूर परिवहन के काम में लगी हुई थी। महाराष्ट्र से अंगूर लेकर निकली थी और पटना के लिए रवाना हुई थी। कटघोरा सुतर्रा मार्ग के पास तेज रफ्तार होने के कारण सामने से आ रही बाइक को बचाने के चलते वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा पलटा।












