कोरबा जिले के चैतमा चौकी क्षेत्र में दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो युवतियों की मौत हो गई,कार चालक गंभीर रूप से घायल है। इनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई और सड़क से नीचे गिर पड़ी। दुर्घटना में मृतक युवतियों की पहचान दीक्षा राठौर और मोनिका चटर्जी के रूप में हुई है, जबकि कार चालक देवराज लांझेकर घायल है।