कोरबा: जिले के उरगा थाना पुलिस ने जुआ खेलने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सक्ति-जांजगीर चांपा के सरहदी गांव सुखरीखुर्द में 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से नगद 22,700 रुपये और 3 मोटरसाइकिल, जिनकी कुल कीमत 2 लाख रुपये आंकी गई है, जप्त की हैं।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार अवैध गतिविधियों और असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इन निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री यूबीएस चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक श्री भूषण एक्का, श्री रवींद्र मीणा और श्री विमल पाठक के मार्गदर्शन में उरगा थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सुखरीखुर्द गांव में नदी किनारे कुछ लोग रुपये-पैसों का दांव लगाकर 52 पत्ती ताश खेल रहे हैं। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने टीम गठित की और मौके पर रेड की। पुलिस को देखकर जुआरी भागने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने 6 जुआरियों को पकड़ने में सफलता हासिल की।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:
1. शिव गोस्वामी (32 वर्ष), निवासी सुकरी खुर्द
2. दिल चंद केवट (23 वर्ष), निवासी उमरेली
3. प्रतीक कुमार खारकी (24 वर्ष), निवासी सिवनी
4. अशोक कुमार जयसवाल (40 वर्ष), निवासी सैलरी
5. चंद्रप्रकाश देवांगन (44 वर्ष), निवासी उमरेली
6. नंदकुमार राठौर (32 वर्ष), निवासी झरना
जप्त किए गए वाहनों में शामिल हैं:
1. मोटर साइकिल CG 11 AK 5753
2. मोटर साइकल CG 11 M 2574
3. हीरो स्प्लेंडर (बिना नंबर)
इस कार्रवाई में प्रआर सचिन नवनीत, आर झंगल मँझवार, श्याम एक्का, नितेश तिवारी और सैनिक सांतनू का विशेष योगदान रहा। उरगा पुलिस की इस कड़ी कार्रवाई से जुआ खेलने वालों में हड़कंप मच गया है। अन्य फरार जुआरियों की तलाश जारी है, और पुलिस ने अवैध गतिविधियों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई जारी रखने का संकल्प लिया है।