कोरबा। 4 से 8 जनवरी तक मलेशिया में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गायन वादन नृत्य प्रतियोगिता में शहर के होनहार सिंथेसाइजर वादक वेदांत अग्रवाल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम पुरस्कार गोल्ड मेडल प्राप्त कर जिला और प्रदेश सहित देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।
इस प्रतियोगिता का आयोजन नृत्य धाम कला समिति भिलाई के तत्वाधान में आयोजित किया गया था। सह प्रायोजक हिंदुस्तान आर्ट म्यूजिक सोसायटी कोलकाता तथा इंडियन कल्चरल हाई कमीशन आईसीसीआर मलेशिया थे। यह गौरव की बात है कि कोरबा जैसे छोटे शहर से प्रतियोगिता में शामिल होकर वेदांत ने मलेशिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगीत समारोह में प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर कोरबा का मान बढ़ाया है। वेदांत अग्रवाल डीपीएस बाल्को में कक्षा सातवीं के विद्यार्थी है। उन्हें डीपीएस बाल्को के प्राचार्य कैलाश पवार सहित सभी शिक्षकों ने शुभकामनाएं दी हैं। वे
व्यवसाई श्यामसुन्दर अग्रवाल के पोते और प्रकाश अग्रवाल एवं प्रियंका अग्रवाल के पुत्र है। वेदान्त ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरू अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तबला वादक व नृत्य गुरू मोरध्वज वैष्णव को दिया है।
