knn24.com/ भोपाल: केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने मोर्चा खोल रखा है. कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में भी रविवार को स्थानीय कांग्रेस विधायक हर्ष विजय गहलोत के नेतृत्व में ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान, कांग्रेस विधायक के बोल बिगड़ गए और ज्ञापन देते वक्त उन्होंने एसडीएम को सरेआम धमकी दे डाली. महिला अधिकारी को धमकी देने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.