तिरुवनंतपुरम: केरल में भारी बारिश का कहर जारी है. राज्य के कोट्टायम जिले में भारी बारिश के कारण एक घर नदी में बह गया. भारी बारिश की वजह से राज्य के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं और कई जगह भूस्खलन हो गया है, जिसकी वजह से 21 लोगों की मौत हो चुकी है. वीडियो में देखा जा सकता है, राहगीरों के देखते-देखते ही घर बह गया. रौंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि नदी किनारे खड़ा एक दो मंजिला घर पहले धीरे-धीरे एक तरफ झुकता है. फिर अचानक से पूरा घर नदी में समा जाता है.










