VIDEO: दिल्‍ली जाने वालों को जाम से मिलेगी निजात, किसानों ने खोली गाजीपुर बॉर्डर NH 24 के नीचे वाली सर्विस लेन

नई दिल्‍ली : गाजियाबाद, नोएडा से रोजाना दिल्‍ली जाने वाले लोगों के लिए अच्‍छी खबर है. किसानों ने गाजीपुर बार्डर नेशनल हाईवे 24 के नीचे वाली सर्विस लेन खोल दी है. किसानों आंदोलन के चलते एक वर्ष से अधिक समय से यह मार्ग बंद था जिससे दिल्‍ली जाने लोगों को रोज ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा था. किसान नेता राकेश टिकैत ने नेशनल हाईवे 24 के दिल्ली-गाजीपुर मुर्गा मंडी की तरफ जाने वाली सर्विस लेन को खुद खुलवाया. गाजीपुर बॉर्डर से किसान हट रहे हैं. उन्‍होंने अपना सामान हटाना शुरू कर दिया है. किसानों का अब यह कहना है कि सड़क को उन्‍होंने बंद नहीं किया है बल्कि पुलिस ने इसे बंद कर रखा था. किसान अब सामान हटा रहे हैं और वे यह कह रहे हैं कि रास्‍ते को अब उन्‍होंने बंद नहीं किया है, अब यह पुलिस की ओर से ही बंद है. गौरतलब है कि सबसे पहले किसानों ने इसी रास्ते को रोका था. जनता की सहूलियत के लिहाज से सर्विस लेन खोलने का फैसला किया गया है. सर्विस लेन बंद होने से संबंधित मामला सुप्रीम कोर्ट में जाने के बाद यह फैसला किया गया.