VIDEO: नंगे पैर चलते रहे तेजप्रताप यादव, समर्थक सड़क पर उड़ेलते रहे मिनरल वाटर, फिर भी पड़ गए छाले

पटना: लालू यादव के दोनों बेटों तेजस्वी और तेजप्रताप (Tejpratap Yadav) के संबंधों में कड़ावट की खबरें काफी समय से मीडिया की सुर्खियां बटोर रही हैं. अब तेजप्रताप का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनके समर्थक आगे आगे मिनरल वाटर डालते दिख रहे हैं. दरअसल सोमवार को खुद को जेपी का अनुयायी बताते हुए यात्रा निकाली जिस दौरान तेजप्रताप के समर्थन उनके कार्यकर्ता आगे आगे मिनरल पानी डालते दिखाई दिए.अपना अलग छात्र संगठन जनशक्ति परिषद बनाकर तेजप्रताप ने ढाई किलोमीटर की यात्रा यानी पटना के गांधी मैदान से जेपी आवास चरखा समिति कदमकुआं  तक गए.  कार्यकर्ताओं ने ये सब इसलिए किया क्योंकि उनके पैरों को ठंडक मिले और छाले न पड़े. खैर इसके बावजूद पैरों में छाले पड़ गए. उनके साथ साथ कार्यकर्ताओं के पैरों में भी छाले पड़े.  तेजप्रताप ने भी इन छात्रों की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर डाला और इसे जेपी के संघर्ष से जोड़ा.