VIDEO : परिजनों ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष को विधवा महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा, फिर लात-घूसों से जमकर पीटा

कवर्धा. छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में विधवा महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में मिलने पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष की पिटाई का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा. . यह घटना लोहारा के पटेल मोहल्ला की बताई जा रही है. वहीं इस मामले में संज्ञान लेते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ब्लॉक अध्यक्ष को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है

https://x.com/lalluram_news/status/1930608574570398183?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1930608574570398183%7Ctwgr%5E8524f0b4ca7b2e8a6666bf229775f34afcbb5ea2%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Fcongress-leader-beaten-up-family-members-caught-the-block-congress-president-in-an-objectionable-position-with-a-widow-woman%2F