भोपाल: छतीसगढ़ (Chhatisgarh) के जशपुर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक तेज रफ्तार कार ने श्रद्धालुओं को कुचल दिया था. ठीक उसी तरह की एक घटना मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल में हुई है. वहां शनिवार की रात दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक तेज रफ्तार कार की चपेट में तीन युवक आ गए. इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह मामला भोपाल के बजरिया थाना क्षेत्र का है. घटना रात सवा 11 बजे के करीब की है. डीआईजी भोपाल इरशाद वली ने कहा है कि कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और कार को भी बरामद कर जब्त कर लिया गया है.
पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत उस पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि चालक शराब के नशे में नहीं था और बेंगलुरु से इंदौर कार देने जा रहा था. बीच रास्ते में उसने भोपाल रेलवे स्टेशन के पास खाना खाया और गाड़ी को पीछे मोड़ते वक्त एक बच्चे को टक्कर मार दी. तभी लोग उसकी कार पर पत्थर मारने लगे. इससे बचने के लिए उसने कार को रिवर्स गियर में तेजी से भगाया, इसी दौरान दयह हादसा हो गया. पुलिस के मुताबिक इस हादसे में जो व्यक्ति घायल हुआ था, वह अब खतरे से बाहर है.












