प्रयागराज .प्रयागराज में पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद और उसके अशरफ की हत्या तीन शूटरों ने शनिवार को कर दी. इस बीच कांग्रेस नेता का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में प्रयागराज से कांग्रेस के बैनर तले निकाय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी राजकुमार उर्फ राजू ने अतीक अहमद की कब्र पर जाकर तिरंगा रख दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने राजू को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं कांग्रेस ने इस नेता को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.राजकुमार अतीक को शहीद का दर्जा दिलाने की लड़ाई लड़ने का दावा भी करते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा राजकुमार का एक दूसरा वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में वह अतीक अहमद को पूर्व सांसद बताते हुए योगी सरकार पर अतीक की हत्या का दोषारोपण करते नजर आ रहे हैं.
भाई का जुनून आला दर्ज़े का है। पहले मीडिया वालों के सामने बयान दिया। अब तिरंगा लेकर अतीक की कब्र पर पहुंच गया।
कांग्रेस ने फ़ज़ीहत होती देख इसे पार्टी से निकाल दिया।
इस पर तिरंगे के अपमान का मुक़दमा होना चाहिए@DM_PRAYAGRAJ @ADGZonPrayagraj @igrangealld @prayagraj_pol @Uppolice https://t.co/BPxFhlFw5Z pic.twitter.com/imHHAnE6g9— Manish Mishra (@mmanishmishra) April 19, 2023












