Video : कांग्रेस नेता ने अतीक अहमद को बताया शहीद, कब्र पर रखा तिरंगा, की भारत रत्न देने की मांग

प्रयागराज .प्रयागराज में पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद और उसके अशरफ की हत्या तीन शूटरों ने शनिवार को कर दी. इस बीच कांग्रेस नेता का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में प्रयागराज से कांग्रेस के बैनर तले निकाय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी राजकुमार उर्फ राजू ने अतीक अहमद की कब्र पर जाकर तिरंगा रख दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने राजू को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं कांग्रेस ने इस नेता को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.राजकुमार अतीक को शहीद का दर्जा दिलाने की लड़ाई लड़ने का दावा भी करते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा राजकुमार का एक दूसरा वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में वह अतीक अहमद को पूर्व सांसद बताते हुए योगी सरकार पर अतीक की हत्या का दोषारोपण करते नजर आ रहे हैं.