रायपुर: कभी बाइक पर स्टंट करने, कभी बहुत तेज रफ़्तार से बाइक चलाने के वीडियो अक्सर ही वायरल होते हैं। इस बार अपनी और दूसरों की जिंदगी को खतरे में डालने वाले एक युवक-युवती का वीडियो वायरल हो रहा है। इस ‘जोखिम भरे’ दृश्य को किसी ने फिल्माया लिया। लड़के ने लड़की को पेट्रोल की टंकी पर बैठाया, लड़की भी बैठ गई।
गाड़ी चलाते समय यातायात नियमों का पालन करे!
.
.
. #raipurpolice #raipurtrafficpolice #trafficrules #police #chhattisgarhpolice pic.twitter.com/Ok4zAUov7u— Raipur Police (@RaipurPoliceCG) November 9, 2023












