शिवमोगा.कर्नाटक के शिवमोगा में डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर कैम्पस में एक युवक के अजान करने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो सामने आने के बाद भाजपा विधायक और कर्नाटक के पूर्व मंत्री के ईश्वरप्पा ने इस हरकत को देशद्रोह बताया है। ईश्वरप्पा के इस बयान पर एक बार फिर विवाद हो गया है।
ईश्वरप्पा बोले- यह एक ऐसा सिस्टम है, जो लोकतंत्र को नष्ट कर देगा। जो लोग इस तरह अजान दे रहे हैं, वे नहीं जानते कि वे पाकिस्तान में रह रहे हैं या भारत में। अगर ऐसा हो रहा है तो हमें सरकारी विभागों की जरूरत ही क्यों है। इस घटना से लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा पैदा हो गया है।
जब मैं विराजपेट और मंगलुरु में भाषण दे रहा था तो लाउडस्पीकर से अजान हो रही थी। यह संविधान के खिलाफ है। कोर्ट ने लाउडस्पीकर पर अजान करने के संबंध में विशेष निर्देश दिए हैं। बता दें कि पिछले हफ्ते ईश्वरप्पा ने कहा था कि क्या अल्लाह बहरा है जो उन्हें बुलाने के लिए लाउडस्पीकर पर चिल्लाना पड़ता है।

वे अल्लाह का अपमान कर रहे हैं
ईश्वरप्पा ने कहा कि अजान करने वाला युवक सोशलिस्ट डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) से जुड़ा हुआ है। उन्होंने घोषणा की है कि वे विधान सौधा कैम्पस में अजान देंगे। वे अल्लाह का अपमान कर रहे हैं। वे लाउडस्पीकर पर अजान देकर सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर रहे हैं। जो छात्र परीक्षा दे रहे हैं उन्हें अजान के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मैं इस संबंध में मुख्यमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखूंगा।

अब पढ़िए इस विवाद की वजह क्या है
पिछले हफ्ते अजान पर दिए ईश्वरप्पा के बयानों की निंदा करते हुए मुस्लिम समुदाय ने शिवमोगा में कमिश्नर ऑफिस में प्रदर्शन किया था। इसी दौरान एक युवक ने मेन गेट पर अजान दी थी। पुलिस के आपत्ति जताने के बाद प्रदर्शनकारियों से कहासुनी भी हुई थी।
विजय संकल्प यात्रा की रैली में रविवार को मंगलुरु के शांतिनगर में ईश्वरप्पा ने मस्जिदों से नमाज सुनने के बाद कहा था- “मैं जहां भी जाता हूं, यह सिरदर्द होता है।”










