knn24.com/नई दिल्ली: सोनू सूद जरूरतमंद लोगों की लगातार मदद कर सुर्खियों में बने हुए हैं. लोग एक्टर से ट्विटर के जरिए मदद की गुहार लगाते हैं, जिसके बाद वो उनकी मदद के प्रयासों में जुट जाते हैं. सोनू सूद से इस बार नेपाल के एक युवक ने मदद की गुहार लगाई है. युवक पिछले 10 साल से Ankylosing Spondylitis नामक गंभीर बीमारी से जूझ रहा है, जिसकी वजह से वो ना ठीक से चल पाता है और ना ही बैठ पाता है. डॉक्टरों ने उसे सर्जरी की सलाह दी है, लेकिन वो इसे करा पाने में सक्षम नहीं है. सोनू सूद को जब इसकी खबर मिली तो उन्होंने तुरंत अपने अंदाज में मदद का भरोसा दे दिया.