VIDEO: पानी के लिए गहरे कुएं में उतर रही महिलाएं,गर्मी में वाटर लेवल नीचे पहुंचा, 70 फीट गहरी तलहटी से पानी ला रहीं

नासिक.महाराष्ट्र में नासिक के पेठ गांव में हर साल की तरह लोग गर्मी में पानी के लिए परेशान हैं। गांव की महिलाएं पानी जमा करने के लिए गहरे कुएं में उतरने को मजबूर हैं। हर दिन महिलाएं गांव के बाहर बने कुएं तक जाती हैं। वहां करीब 70 फीट नीचे कुएं की तलहटी से पानी अपने बर्तनों में जमा करती हैं। इन बर्तनों को कुएं के ऊपर खड़ी महिलाएं खींच लेती हैं। खबर के ऊपर लगी इमेज पर क्लिक कर वीडियो में देखिए गर्मी में दो बूंद पानी के लिए जूझती महिलाओं की परेशानी…

कुएं में नीचे उतरकर महिलाएं तलहटी में मौजूद पानी को बर्तनों में जमा करती हैं, जिन्हें ऊपर खड़ी महिलाएं खींच लेती हैं। - Dainik Bhaskar