VIDEO: दुश्मन के इलाके में कहर ढहा सकता है भारत का ‘स्वार्म ड्रोन’, आर्मी डे परेड में दिखी पहली झलक

knn24.com/ नई दिल्ली: आने वाले समय में युद्ध की बदलती तकनीक को देखते हुए भारतीय सेना भी खुद को उस आधार पर तैयार कर रही है. इसकी कुछ झलक सेना दिवस पर देखने को मिली. सेना दिवस के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में परेड का आयोजन किया गया. इस दौरान, लड़ाकू स्वार्म ड्रोन का पहली बार प्रदर्शन किया गया. आकाश में जब इन ड्रोन्स ने उड़ान भरी तो दूर से दिखने में ये पक्षियों के एक झुड़ जैसे दिखाई पड़े. भारतीय सेना के ये लड़ाकू ड्रोन दुश्मनों को जवाब देने और उनके ठिकानों को सफलतापूर्वक तहस नहस करने में सक्षम हैं.